दिल्ली। आप सभी टमाटर के बारे मे तो जानते ही है, टमाटर हमारे घर मे खाने पकाने के काम मे आता है, पर आप लोग सिर्फ टमाटर के बारे मे ये ही जानते हैं कि टमाटर हमारे घर मे सब्ज़ी के रूप मे काम आता है, पर ये नही जानते होंगे कि ये हमारे चेहरे के लिए कितना फायदेमंद होता है, कोइ बात नही आज हम आपको टमाटर से होने वाले सारे फायदों के बारे मे बता देंगे, जी हा आज हम आपको टमाटर से होने वाले फायदों के बारे मे बताने जा रहे है।
जैसा की हम सभी चाहते हैं कि हमारे चेहरे कि त्वचा सुन्दर और ग्लोविंग हो जाए, कुछ लोग अपने चेहरे की त्वचा को सुन्दर और ग्लोविंग बनाने के लिए अपने चेहरे पर न जाने क्या-क्या लगा लेते है, जिसके कारण उनके चेहरे पर दाने,मुहांसे होने लगते है, पर आज हम आप लोगो के लिए एक ऐसा नुस्खा लेकर आए है, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे की त्वचा को सुन्दर और ग्लोविंग बना सकते है।
जी हा आपको कुछ नही करना है बस आपको एक टमाटर लेना है और उसके 2 स्लाइस करने है, अब आपको उन दोनो का रस निकाल लेना है और फिर अपने चेहरे पर लगा कर अच्छे से रगड़ना है उसके बाद 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें अब आप इसे ठंढे पानी से धो दीजिये और कपडे से चेहरे को पोंछ लीजिये इस उपाय को करने से आपके चेहरे पर ग्लों आने लगेगा ये हमारा वादा है।
आप लोगो को बता दें कि टमाटर में विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए और हमारी त्वचा के लिए बहोत फायदेमंद होते है, आप लोगो को बता दें कि अगर रोज़ाना टमाटर का सेवन करते हैं तो आपके चेहरे की त्वचा पर हमेशा ग्लों रहेगा, ये हमारा वादा है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon